इस एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की भी बन सकती है सरकार, जानें कैसे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत सभी सातों फेज की वोटिंग सोमवार, 7 मार्च को खत्म हो गई है. सातवें और आखिरी चरण के…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत सभी सातों फेज की वोटिंग सोमवार, 7 मार्च को खत्म हो गई है. सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद कई एग्जिट पोल्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जिनमें बीजेपी गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. वहीं, दूसरी तरफ एक एग्जिट पोल ऐसा भी है, जिसमें समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि India Tv Ground Zero एग्जिट पोल में ये अनुमान लगाया गया है कि 10 मार्च को आने वाले नतीजों में समाजवादी पार्टी गठबंधन की भी सरकार बना सकती है. हालांकि इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन भी सरकार बनाने में कामयाब हो सकता है, इस बात का भी अनुमान लगाया गया है.

India Tv Ground Zero एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी+ 180-220 सीट, एसपी+ 168 से 208, बीएसपी 2-12, कांग्रेस 2-8 जबकि अन्य के खाते में 2-4 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है.

इस एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक अगर बीजेपी+ अपना खराब प्रदर्शन करते हुए 180 सीटों पर आती है, तब एसपी+ 208 सीटें लेकर 202 के जादुई आंकड़े को पार करेगी. वहीं, दूसरी ओर अगर बीजेपी+ 220 सीट जीतने में कामयाब होती है तो फिर उस स्थिति में एसपी+ को 168 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या कहते हैं दूसरे एग्जिट पोल्स के आंकड़े?

ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल-

ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 228-244, एसपी+ को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8, जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

India Today-Axis My India एग्जिट पोल-

इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल

जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 223-248, एसपी+ को 138-157, बीएसपी को 5-11, कांग्रेस को 4-9, जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

हालांकि इन सारे एग्जिट पोल्स के नतीजों को जानने के दौरान यह बता देना भी जरूरी है कि इन्हें चुनावी नतीजें नहीं समझा जाना चाहिए. ऐसा बिल्कुल संभव हो कि अंतिम चुनावी नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से मैच ना करें. 10 मार्च को जब यूपी में वोटों की गिनती होगी, तो असल में पता चलेगा कि यहां किसकी सरकार बन रही है.

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

UP चुनाव: एग्जिट पोल में पिछड़ने के बाद अखिलेश यादव ने किया ये बड़ा दावा, जानें क्या बोले

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT