अयोध्या नहीं, गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ, जानें इसके पीछे की असल वजह!

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 15 जनवरी को 107 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इन सभी उम्मीदवारों…

social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 15 जनवरी को 107 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इन सभी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा चर्चा सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ने को लेकर है.

ADVERTISEMENT

दरअसल, पिछले दिनों इस बात की बहुत चर्चा थी कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ने वाले हैं. लेकिन आखिर समय में बीजेपी ने तय किया योगी गोरखपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की मुख्य वजह क्या है? आइए हम आपको बताते हैं-

सूत्र की मानें तो पहली वजह ये है कि योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे. वह अपना मठ छोड़ने की मूड में नहीं थे, जबकि पार्टी में उन्हें अयोध्या से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा हुई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दूसरी वजह ये है कि बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्य के बगावत के बाद गोरखपुर के आसपास कुशीनगर और महाराजगंज के इलाके में पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इस नुकसान को कम करने के लिए बीजेपी ने योगी को गोरखपुर से लड़ाने का फैसला लिया है.

हालांकि, यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 15 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि योगी आदित्यनाथ ने किसी भी सीट का चुनाव नहीं किया, बल्कि पार्टी के कहने पर वह गोरखपुर से लड़ रहे हैं.

CM योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर आया अखिलेश का बयान, BJP विधायकों के टिकट कटे तो ये कहा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT