UP चुनाव: अखिलेश पर हमलावर हुई BJP, कहा- ‘पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर मांगें माफी’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं दिख रहे. इसी क्रम में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं दिख रहे. इसी क्रम में…
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं दिख रहे. इसी क्रम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार जारी है.
ADVERTISEMENT
24 जनवरी को बीजेपी ने ‘एक बयान’ को लेकर एसपी चीफ अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लखनऊ में पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ”एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है. वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान का असली दुश्मन नहीं है…यह दुखद, चिंताजनक और शर्मनाक है.”
पात्रा ने आगे कहा, ”तुरंत अखिलेश जी को अपने इस बयान पर पश्चाताप करना चाहिए, क्षमा याचना करनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने सवाल किया, ”अखिलेश जी क्या कश्मीर के बंधु हमारे भाई नहीं हैं? जिन कश्मीर के बंधुओं के ऊपर रोज पाकिस्तान की गोली चलती है, गोलाबारी होती है और निहत्थे लोग, निर्दोष लोग पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों द्वारा मारे जाते हैं, क्या उनका जीवन, जीवन नहीं है?”
इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा है, ”अखिलेश यादव कह रहे हैं कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नंबर-1 नहीं है…तो क्या दुश्मन नंबर-1 वो हैं जो भारत में रह कर जिन्ना की तुलना सरदार पटेल जी से करते हैं और पाकिस्तान की जय बोलते हैं?”
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव कह रहे है कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नंबर-1 नहीं है…
तो क्या दुश्मन नंबर-1 वो है जो भारत में रह कर जिन्ना की तुलना सरदार पटेल जी से करते है और पाकिस्तान की जय बोलते है?
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) January 24, 2022
अखिलेश यादव ने क्या बयान दिया था?
अंग्रेजी अखबार द इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, उसको दिए इंटरव्यू में जब अखिलेश यादव से पूछा गया- भारत में चीनी निवेश पर आपके क्या विचार हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, ”इस पर डॉ. (राम मनोहर) लोहिया और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का स्पष्ट दृष्टिकोण था. हमारा असली दुश्मन चीन है. पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है, लेकिन बीजेपी अपनी वोट पॉलिटिक्स की वजह से सिर्फ पाकिस्तान पर निशाना साधती है…निवेश के मोर्चे पर, हम चीन के साथ व्यापार करने को मजबूर हैं. यह एक मुश्किल स्थिति है, जहां हमें अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ व्यापार करना पड़ रहा है. हमें अपने उद्योगों को मजबूत करने की जरूरत है. बिजनेस के साथ साथ फौज भी चलती है.”
पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या कहा?
बीजेपी उत्तर प्रदेश के मुताबिक, संबित पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
-
”अखिलेश जी अपने प्रत्याशियों की अगली सूची नहीं जारी कर पा रहे हैं क्योंकि पहली सूची की तरह ही उसमें भी गुंडे माफियाओं की भरमार है, वो दंगाइयों को टिकट दे रहे हैं.”
-
”शुक्र है कि याकूब मेनन को फांसी दे दी गई है नहीं तो अखिलेश जी उन्हें भी देशभक्त बताकर दंगाई नाहिद हसन की तरह ही अपना प्रत्याशी बना देते.”
-
”आज अखिलेश जी को ओपिनियन पोल पर आपत्ति है, वो बोल रहे हैं कि ओपिनियन पोल पर रोक लगाई जाए. मैं दावे से कह सकता हूं कि 10 मार्च (वोटों की गिनती वाले दिन) को वो ईवीएम पर भी बरसेंगे जैसे आज ओपिनियन पोल पर बरस रहे हैं.”
पात्रा ने कहा, ”चुनना आपको है…बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे या गुंडा एक्सप्रेसवे. चुनना आपको है…पूर्वांचल एक्सप्रेसवे या दंगाई एक्सप्रेसवे.”
आगरा: बाहुबली जेल में, बेटी रुपाली दीक्षित मैदान में, अखिलेश ने 3 मिनट में फाइनल किया टिकट
ADVERTISEMENT