अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे पर मनोज बोले- ‘तभी मैं समझ गया था कि वह गंभीर नहीं हैं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यूपी तक से खास बातचीत की…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यूपी तक से खास बातचीत की है.

ADVERTISEMENT

मनोज तिवारी ने दावा किया कि इस बार बीजेपी की 300 के आसपास सीटें आएंगी. उन्होंने कहा कि 202 सीट का आंकड़ा हम लोगों ने पांचवें चरण में ही पूरा कर लिया है.

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के दावे पर बीजेपी सांसद ने कहा, “जिस दिन अखिलेश जी ने बोला था कि हम लोग 403 में से 400 सीट पाएंगे. उस दिन मैं समझ गया कि वह इस चुनाव को लेकर गंभीर नहीं हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “अखिलेश की पार्टी 212 सीटों से ज्यादा कभी नहीं पा पाई और हम 325 लेकर भी 400 कहने की हिम्मत नहीं रखते हैं तो उसी दिन लग गया था कि इस बार अखिलेश जी हवा में ज्यादा हैं.

अखिलेश के जातीय समीकरण के रणनीति से जुड़े सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा, “अब जातियों के नेताओं को जोड़ने से जातियां नहीं जुड़ सकती हैं क्योंकि सभी को सुरक्षित समाज चाहिए और सबसे बड़ी बात है कि संकट में हमारे द्वार पर सरकार है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीएसपी चीफ मायावती के सीएम योगी को मठ में भेजने के बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा, “बाबा को मठ में भेजने के लिए बहुत सारे लोग हैं, लेकिन मठ उजाड़ने का मत सोचिए. मठ तो एक संस्कृति है, तो आप इस पर क्यों हमला कर रही हैं.”

उन्होंने कहा, “मायावती जी को अगर किसी ने संकट से बचाया तो वह बीजपी ही थी. मायावती बीजेपी के सहयोग से मुख्यमंत्री बनी थीं. बीएसपी का सभी कैडर वोट बीजेपी में जा चुका है.”

(मनोज तिवारी का पूरा इंटरव्यू ऊपर दिए गए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है.)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT