कृष्णा पटेल ने खुद की जान को बताया खतरा, कहा- ‘SP के साथ आने पर मिल रहीं धमकियां’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने खुद की जान को खतरा बताया है. सोमवार,…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने खुद की जान को खतरा बताया है. सोमवार,…
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने खुद की जान को खतरा बताया है. सोमवार, 17 जनवरी को वाराणसी में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ आने के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
ADVERTISEMENT
कृष्णा पटेल ने कहा, “जब से मैंने एसपी के दफ्तर में कदम रखा, उस दिन से लगातार मुझे धमकियां दी जा रही हैं. मेरे यहां इनकम टैक्स का नोटिस भेजी जा रही है. मुझे परेशान किया जा रहा है, मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है.”
उन्होंने आरोप लगाया, “मुझे एसपी का प्रचार करने से भी रोका जा रहा है, एसपी के साथ मंच ना साझा करने को कहा जा रहा है.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जातिगत जनगणना की बात करने से रोका जा रहा है.
पटेल ने दावा किया कि उन्होंने IG-DIG को लेटर लिख सुरक्षा की मांग की है, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली.
कृष्णा पटेल ने कहा कि अज्ञात नंबर से लगातार उन्हें फोन कॉल आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “अज्ञात नंबर से कॉल आने के बाद दोबारा उस नबंर से कॉल नहीं आता है, किसी और नंबर से आता है, कोई शक के घेरे में नहीं है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पटेल ने कहा, “मैं सरकार से सुरक्षा मांग रही हूं, लेकिन नहीं दी जा रही है. मामले की जांच कराना सरकार का काम है.”
आगे की रणनीति के सवाल पर पटेल ने कहा, “अब कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा और आंदोलन करेगा. कार्यकर्ता मेरे साथ हैं, मुझे कोई रोक नहीं पाएगा. “
एसपी गठबंधन में सीटों की संख्या के सवाल अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष ने कहा, “हर जिले में एक-एक, दो-दो सीटें मिल रही हैं. एसपी के साथ सीट और शर्तों को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है. मैं उनके साथ पूरे प्रदेश में चल रही हूं.”
ADVERTISEMENT
यूपी इलेक्शन: FIR दर्ज होने पर बघेल बोले- ‘चुनाव आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी चाहिए’
ADVERTISEMENT