अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने पर अखिलेश बोले- ‘समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा’
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने 19 जनवरी…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने 19 जनवरी…
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने 19 जनवरी को अपनी प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने से जुड़े सवाल पर कहा, ”सबसे पहले मैं बधाई दूंगा और शुभकामनाएं. हमें इस बात की खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंचकर…संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम होगा.”
बता दें कि एसपी के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने भगवा दल का दामन थामा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले अखिलेश?
अखिलेश यादव ने खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा,
”मैं आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही चुनाव लडूंगा, अगर चुनाव लड़ता हूं तो. आजमगढ़ की जनता से अनुमति इसलिए लेनी पड़ेगी क्योंकि वहां के लोगों ने मुझे (लोकसभा चुनाव में) जिताया है.”
अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT
इसके अलावा अखिलेश ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ”पूरे उत्तर प्रदेश के जानवर आज भूखे हैं, खासकर गाय मां. किसी गांव में चले जाइए आप, गाय मां भूखी हैं और जो उसे भूखा रखता है, उस पर पाप पड़ेगा. इस बार भारतीय जनता पार्टी पर गाय मां का पाप पड़ने जा रहा है.”
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश ने कहा, ”समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और BPL परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपये पेंशन देने का काम किया जाएगा.”
UP चुनाव 2022: मुलायम की बहू अपर्णा यादव BJP में शामिल हुईं, कहा- ‘मेरे लिए नेशन फर्स्ट’
ADVERTISEMENT