चाचा अशरफ की चालाकी भतीजे असद को पड़ी भारी, चली गई जान?
Asad Encounter : चाचा अशरफ की चालाकी भतीजे असद को पड़ी भारी, चली गई जान ?
ADVERTISEMENT
Asad Encounter : चाचा अशरफ की चालाकी भतीजे असद को पड़ी भारी, चली गई जान ?
चाचा अशरफ की एक गलती भतीजे असद पर बहुत भारी पड़ गई. इतनी भारी की असद की जान चली गई. 13 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद के बेटे असद को UP STF की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया. असद के एनकाउंटर के पीछे अब जो राज़ खुलकर सामने आया है वो सभी को हैरान कर देगा. सूत्रों के मुताबिक. असद के एनकाउंटर की वजह खुद उसका चाचा अशरफ बना.. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में बरेली जेल में बंद अशरफ ने पुलिस अधिकारियों को वादा किया था कि वो 3 शूटर को उनके हवाले कर देगा. लेकिन वो बाद में मुकर गया और पुलिस को चकमा देकर शूटरों को बचाने लगा. ये वादा अशरफ ने उमेश पाल अपहरण केस में सजा सुनाए जाने के लिए बरेली जेल से प्रयागराज की अदालत में आने के दौरान किया था. 28 मार्च को उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक की उम्र कैद की सजा सुनाई गई लेकिन अशरफ को कोर्ट ने बरि कर दिया था. कहा जा रहा है कि कोर्ट से बरी होने के बाद ही अशरफ अपनी बात से पलट गया था.
ADVERTISEMENT
Asad Encounter
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT