EP161-The Big Crime Story : शादी के 15 साल बाद तक पहले ही इस वजह से मानसिक तनाव से गुजर रही थी फिर..
EP161-The Big Crime Story : शादी के 15 साल बाद तक पहले ही इस वजह से मानसिक तनाव से गुजर रही थी फिर..
ADVERTISEMENT
EP161-The Big Crime Story : शादी के 15 साल बाद तक पहले ही इस वजह से मानसिक तनाव से गुजर रही थी फिर..
कड़ा धाम कोतवाली के निजाम का पुरवा ( ताज मल्लाहन ) गांव का मामला। कड़ा धाम कोतवाली के निजाम का पुरवा (ताज मल्लाहन) की शालिया बेगम (35) पत्नी फिरोज अहमद पुत्र जुग्गन के बच्चे पैदा नहीं हो रहे थे। शादी 15 साल बीत जाने के बाद भी बच्चे न पैदा होने पर शालिया बेगम मानसिक तनाव में रहती थी। परिवार के लोग भी ताना मारते थे। इसको लेकर कई मर्तबा उसको पति फिरोज अहमद मारपीट चुका था। किसी तरह मनमसोस कर घर में रह रही थी। रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे शालिया बेगम ने अपने भाई गौस अहमद निवासी जफरपुर को फोन किया। फोन गौस अहमद के बेटे मो. कैसर ने उठाया। शालिया बेगम ने बताया कि उसको पति फिरोज अहमद, देवर रईस, नफीस, अनीस और भांजे महताब ने जहर पिला दिया है। उसकी हालत खराब है। मदद के लिए उसने जल्दी आने के लिए कहा। जानकारी होते ही मो. गौस अपने बेटे व अन्य परिजनों के साथ निजामपुर गांव पहुंचे। बहन के घर जब पहुचा तो चारपाई पर पड़ी अपनी आखिरी सांसे ले रही थी। बूढे सास ससुर के अलावा घर से सभी फरार हो गए थे। भाई किसी तरह बहन शालिया बेगम को सीएचसी इस्माइलपुर कड़ा लेकर पहुचा और भर्ती कराया गया, जहां उसको चिकित्सको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज कर कार्यवाही में जुट गई है। मामले की नामजद तहरीर मृतका के भाई ने कड़ा धाम पुलिस को दी। पुलिस ने पति व देवर व भांजे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज का जाच में जुट गई है।
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT