एक ओर पूर भारत में विपक्षी एकता की बात चल रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार इसके सूत्रधारों में से एक हैं. लेकिन खेल तब हो गया, जब महाराष्ट्र में उनकी ही पार्टी में फूट पड़ गई और उनके भतीजे शिवसेना-बीजेपी के साथ सरकार में शामिल हो गए और डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली. इसके बाद विपक्षी एकता के मंसूबे पर सवाल उठने लगे. पटना की मीटिंग में गए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी यहीं सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बीजेपी सत्ता लोलुप्त पार्टी बता दिया.