PCS Jyoti Maurya News: पत्नी ने स्टांप पेपर लिखा- ‘धोखा दिया, तो एक करोड़ रुपए दूंगी..’ Fact Check

यूपी तक

ADVERTISEMENT

PCS Jyoti Maurya News: पत्नी ने स्टांप पेपर लिखा- ‘धोखा दिया, तो एक करोड़ रुपए दूंगी..’ Fact Check

social share
google news

ADVERTISEMENT

PCS ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के विवाद को लेकर अब पूरे देश में चर्चा में है. कई जगहों से ऐसी ख़बरें सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने से इनकार कर दिया. इन सबके बीच एक शपथ पत्र यानी एफिडेविट वायरल है. इसमें दावा किया जा रहा है कि कथित पत्नी अंजलि ने अपने कथित पति दिनेश मीणा से स्टॉप पैपर पर ये वादा कर रही है कि वह ज्योति मौर्या की तरह कथित तौर पर धोखा नहीं देगी अगर ऐसा करती है, तो एक करोड़ रुपए देगी. वायरल शपथ पत्र में लिखा गया है- मैं अंजली मीणा अपने पति दिनेश मीणा और अन्य समस्त प्रमुख अधिकारियों के सामने यह वचन लेती हूं कि मेरे पति दिनेश मुझे अपने घर से दूर जयपुर में मेरी RAS की पढ़ाई करवा रहे हैं. अगर मैं कभी भी, कितने भी दिनों में कर्मचारी बन जाती हूं तो अपने पति को धोखा नहीं दूंगी. लेकिन फिर भी अगर ऐसा करने की मेरी मजबूरी हुई तो मुझे मेरे पद से निलंबित किया जाएगा और मैं उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए दूंगी.’ इसके बाद नीचे में शपथ पत्र के आखिरी में दिनेश के हिंदी में और अंजलि के अंग्रेजी में हस्ताक्षर हैं. ऐसे में यूपी तक यह जानने की कोशिश की आखिर इस वायरल शपथ पत्र की सच्चाई क्या है? चूंकि शपथ पत्र में मामाल राजस्थान के जयपुर का है, तो हमने राजस्थान हाइकोर्ट के वकील अमितोष पारीक को ये शपथ पत्र दिखा कर इसकी सच्चाई पूछी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT