कभी छात्र जीवन में दयाशंकर के लिए प्रचार करती थीं स्वाति, अब क्यों लेना चाहती हैं तलाक?

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की निवर्तमान बीजेपी सरकार की कैबिनेट मंत्री रहीं स्वाति सिंह ने अपने पति दया शंकर सिंह से तलाक की अर्जी डाली है. इस…

social share
google news

उत्तर प्रदेश की निवर्तमान बीजेपी सरकार की कैबिनेट मंत्री रहीं स्वाति सिंह ने अपने पति दया शंकर सिंह से तलाक की अर्जी डाली है. इस अर्जी में स्वाति ने घरेलू हिंसा और पति की क्रूरता को एक बड़ा कारण बताया था. फिलहाल स्वाति सिंह की इस अर्जी पर 5 मई को लखनऊ पारिवारिक न्यायालय में सुनवाई होनी है.

ADVERTISEMENT

90 के दशक मे लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति कर रहे दयाशंकर सिंह के लिए कभी स्वाति सिंह प्रचार किया करती थीं, लेकिन पत्नी के बनने के बाद स्वाति सिंह अब अपने पति दयाशंकर सिंह से तलाक लेना चाहती हैं.

दोनों के बीच रिश्ते में तल्खी तो शादी के कुछ साल बाद से ही आने लगी थी. लेकिन 2012 में स्वाति ने लखनऊ की फैमिली कोर्ट में दयाशंकर से तलाक के लिए अर्जी डाली थी. पारिवारिक न्यायालय में डाली गई स्वाति सिंह की तरफ से तलाक की अर्जी में आरोप लगाया गया कि दयाशंकर सिंह उनके साथ मारपीट करते हैं. स्वाति सिंह ने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था.

मिली जानकारी के अनुसार दाखिल की गई अर्जी में स्वाति सिंह ने आरोप लगाया कि दयाशंकर सिंह एक अमानवीय व्यवहार वाले व्यक्ति हैं, आए दिन मारपीट करते हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी स्वाति सिंह के नाम पर एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें बातचीत के दौरान कह रही थी कि वह भी अपने पति से परेशान हैं, कोई भी बात करने पर मारपीट करते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2012 में दाखिल की गई अर्जी पर स्वाति सिंह अदालत पर तारीख पर नहीं पहुंची तो 2018 में अदालत ने इस केस को बंद कर दिया. चूंकि मामला 3 साल पुराना हो चुका था, लिहाजा कोर्ट ने भी स्वाति सिंह के तलाक की फाइल को रिकॉर्ड रूम में दाखिल कर दिया था.

मगर अब स्वाति सिंह अचानक सोमवार को केस दोबारा शुरू करने की अर्जी के साथ कोर्ट में पेश हुई तो रिकॉर्ड रूम से फाइल को निकाला जा रहा है और जिसको देखने के बाद ही फैमिली कोर्ट स्वाति सिंह के केस को दोबारा शुरू करने की अर्जी पर अपना फैसला सुनाएगी.

स्वाति सिंह ने पति दयाशंकर से तलाक के केस को दोबारा शुरू करने के लिए कोर्ट में दी अर्जी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT