Point Blank : इन लाचारों की ऐसी हालत तो CM योगी से भी नहीं देखी जाएगी!
Point Blank : इन लाचारों की ऐसी हालत तो CM योगी से भी नहीं देखी जाएगी!
ADVERTISEMENT
Point Blank : इन लाचारों की ऐसी हालत तो CM योगी से भी नहीं देखी जाएगी!
ADVERTISEMENT
एक तो शरीर से परेशान और ऊपर से सरकारी अव्यवस्थाओं की मार. ऐसे में क्या करे कोई इंसान. प्वाइंट ब्लैंक के इस एपिसोड में हम बात करेंगे बांदा के इन दिव्यांगों की. ये मासूम चेहरे अपने अधिकारों के लिए अपने हक के लिए सड़कों पर उतरे हैं. अव्यवस्थाएं इन्हें सड़कों पर खींच लाई हैं. बांदा के महोखर गांव में दिव्यांगजन विभाग का एक दृष्टि बाधित इंटर कालेज है. दिव्यांग स्टूडेंट्स ने कालेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनका आरोप है कि कालेज में न तो बिजली की सही व्यवस्था है, न दरवाजों की, ये सब भी छोड़िए, पढ़ाने के लिए टीचर तक नही नसीब है. एक तरफ पूरे प्रदेश में स्मार्ट फोन बांटे जा रहे हैं लेकिन इन्हें ये भी नसीब नहीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT