BJP नेता को थाने में ही कूटने के बाद अब सपा MLA राकेश प्रताप सिंह सुना रहे ये कहानी!
Rakesh Tripathi Amethi : पहले तो बीजेपी नेता को थाने में ही कुठ दिया और अब विधायक जी सुना रहे कहानी!
ADVERTISEMENT
Rakesh Tripathi Amethi : पहले तो बीजेपी नेता को थाने में ही कुठ दिया और अब विधायक जी सुना रहे कहानी!
Samajwadi Party MLA Rakesh Pratap Singh viral video: अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति को पुलिस के सामने ही जमकर पीट दिया. थाने के अंदर हुए भाजपा प्रत्याशी के पति की पिटाई के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल जिलाधिकारी के समझाने के बाद विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह को घर भेज दिया गया है और वही भाजपा के समर्थक उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मारपीट की घटना के बाद राकेश सिंह ने बताया कि, ‘लगातार पिछले 15 दिन से मेरे कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है. समर्थकों की गाड़ी तोड़ी जा रही है. कार्यकर्ताओं को गाली दी जा रही है. मैं लगातार पुलिस से अनुरोध कर कर रहा हूं. कल सुबह मेरे चार कार्यकर्ताओं को गाड़ी में बैठाकर ले जाकर पीट दिया गया. तहरीर लेकर लोग घूम रहे हैं. एफआईआर नही लिखा गया. इसके बाद मैं थाने में आकर धरने पर बैठा. आज सुबह मेरे भाई के ऊपर गाड़ी चढा दी गई. बाहर मेरे लोगों को पीट दिया गया. अंदर मेरे भतीजे को भी पीट दिया गया. मैं थाने में भी सुरक्षित नहीं हूं.’
इस घटना के बाद विधायक राकेश सिंह ने फेसबुक लाइव भी किया है. इस खबर की शुरुआत में दिए गए वीडियो में आप पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिपोर्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
sp mla rakesh pratap singh facebook live
ADVERTISEMENT