Lucknow Court Firing:कोर्ट में हुई संजीव जीवा की हत्या तो गुस्से में तमतमाए CM योगी ने लिया ये एक्शन
Lucknow Court Firing:कोर्ट में हुई संजीव जीवा की हत्या तो गुस्से में तमतमाए CM योगी ने लिया ये एक्शन
ADVERTISEMENT
Lucknow Court Firing:कोर्ट में हुई संजीव जीवा की हत्या तो गुस्से में तमतमाए CM योगी ने लिया ये एक्शन
गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा कोर्ट में जो मारा गया..तो मानो सवालों ता जलजला सा आ गया..सवाल कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर..पुलिस व्यवस्था को लेकर,,विरोधी योगी सरकार को घेरने लगे,,तो फौरन सीएम योगी की ओर से इस कांड को लेकर एक आदेश आया..सीएम के इस आदेश के मानो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया..मानो पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई,,.देर रात ये पुलिस अधिकारी लेफ्ट-राइट करते नजर आए..दरअसल पुलिस सुरक्षा में ही अतीक-अशरफ जैसा कांड होने के बाद कई सवाल उठने लगे,कि कैसे पुलिस की नाक के नीचे इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया गया..कैसे जीवा पर चल गईं ताबड़तोड़ गोलिया..तो इस मामले में सीएम के आदेश के बाद रात में ही एसआईटी गठित की गई..इधर सीएम का आदेश होता है उधर 3 सदस्यों की एसआईटी गठित कर दी जाती है..और ना केवल एसआईटी गठित होती है..बल्कि सीएम की सख्ती के बाद देर रात ही ये टीम काम में भी जुट जाती है
ADVERTISEMENT
SIT is formed for investigation of lucknow court shootout on CM Yogi’s direction
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT