Seema Haider: अचानक बिगड़ गई सीमा हैदर की तबीयत, अब ये हो रहा है..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Seema Haider: अचानक बिगड़ गई सीमा हैदर की तबीयत, अब ये हो रहा है..

social share
google news

ADVERTISEMENT

अपने प्यारे के खातिर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर की अब तबीयत खराब हो गई है.. जी हां, सीमा हैदर और सचिन दोनों की तबीयत बिगड़ गई है और घर में ही दोनों को ग्लूकोस चढ़ाया जा रहा है. आपको बता दें कि अवैध तरीके से भारत में एंट्री करने और इस मामले में मददगार बनने के लिए सीमा हैदर संग सचिन को भी पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई. उसके बाद ATS ने भी पूछताछ की इस बीच तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है.

Seema Haider, who came to India via Nepal from Pakistan for the sake of her beloved, has now become ill.. Yes, both Seema Haider and Sachin have deteriorated and both are being given glucose at home. Let us tell you that Sachin along with Seema Haider was also arrested recently for illegally entering India and becoming helpful in this matter. However, later both got bail. After that the ATS also inquired, in the meanwhile the news of his ill health is coming to the fore.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT