Nagar Nikay Chunav : मुसलमानों ने फंसाया सपा का ऐसा गेम कि गली-गली घूमते फिर रहे हैं चाचा!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Nagar Nikay Chunav : मुसलमानों ने फंसाया सपा का ऐसा गेम कि गली-गली घूमते फिर रहे हैं चाचा!

social share
google news

तो चाचा रामगोपाल भी मानो दबी जुबान में मान रहे हैं कि मुसलमानों की नाराजगी है..पार्टी के अंदर भी मुस्लिम नेता नाखुश है..जिसे सपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है..माना जा रहा है कि कहीं ये नाराज़गी साइकिल को पंचर ना कर दे..हालात ये हैं कि अखिलेश यादव के खुद के गढ़ इटावा में मुस्लिम वोटर ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार बैठे हैं..हाल ये है कि पूर्व सपा विधायक अजीम भाई आकर सपा उम्मीदवार के खिलाफ माहौल बनाकर चले जाते हैं तो कभी बसपा नेता शमशुद्दीन राइन..दरअसल यहां शिवपाल यादव के करीबी इदरीश अंसारी की बहू गुलनाज बानो का टिकट ऐन वक्त पर काट दिया गया..जिसकी वजह से सपा के मुस्लिम नेताओं के साथ-साथ,मुस्लिम वोटर्स में भयंकर गुस्से वाला माहौल बन गया…जिससे यहां सपा के लिए यहां मामला फंस गया है..इसलिए रामगोपाल से लेकर शिवपाल तक सब एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं..हालांकि सपा मुख्य राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल इस नाराजगी को कहीं ना कहीं स्वीकारते नजर आते हैं,लेकिन किसी चुनौती को नहीं मानते

ADVERTISEMENT

Ramgopal in UP Nagar Nikay Chunav

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT