Prayagraj Viral : प्रयागराज के इस वायरल वीडियो का सामने आया सच, अगर ये लोग ना होते तो..
Prayagraj Viral : प्रयागराज के इस वायरल वीडियो का सामने आया सच, अगर ये लोग ना होते तो..
ADVERTISEMENT
Prayagraj Viral : प्रयागराज के इस वायरल वीडियो का सामने आया सच, अगर ये लोग ना होते तो..
ADVERTISEMENT
कल यानी 14 अक्टूबर सुबह 11.04 पर यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा. प्रयागराज में एक महिला के मरने पर उसके पिता और पति ने एक बांस में चादर बांधा और उसमें उसका शव रखकर अंत्येष्टि के लिए चल पड़े।यह झलक समाज के संवेदनहीनता की झलक तो है ही साथ ही इस देश के आर्थिक असमानता की वह सच्चाई है जो बताती है कि यहां अमीर और गरीब के बीच की खाई कितनी बढ़ गई है।यहां हर रोज अमीर और अमीर व गरीब और गरीब होता जा रहा है। बाक़ी, यह सब निज़ाम और उसकी पूरी सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है।
Yesterday i.e. on 14th October at 11.04 am, UP Congress posted a video on social media platform X and wrote. When a woman died in Prayagraj, her father and husband tied a sheet in a bamboo and kept her body in it and left for the funeral. This glimpse is not only a glimpse of the insensitivity of the society but also the truth of the economic inequality of this country. It shows how much the gap between the rich and the poor has increased here. The rich are becoming richer and the poor are becoming poorer every day. Rest all this is happening under the patronage of the Nizam and his entire government.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT