Seema Haider : सचिन के रिश्तेदारों पर भी कसा शिकंजा..सचिन के फूफा के लड़के को उठा ले गई पुलिस?
Seema Haider : सचिन के रिश्तेदारों पर भी कसा शिकंजा..सचिन के फूफा के लड़के को उठा ले गई पुलिस?
ADVERTISEMENT
Seema Haider : सचिन के रिश्तेदारों पर भी कसा शिकंजा..सचिन के फूफा के लड़के को उठा ले गई पुलिस?
पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई सीमा हैदर के मामले में जांच एजेंसी ने सचिन मीणा के रिश्तेदारों को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है.. बताया जा रहा है कि ये दोनों सचिन की बुआ के लड़के हैं जिन्हें फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में उठाया गया.. पुलिस को इनके पास से 15 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए.. इसके अलावा पुलिस को इनके पास से आधार कार्ड बनाने वाले डिवाइस भी बरामद हुए हैं. अभी पुलिस इस मामले में ज्यादा खुलासा करने से बच रही है..आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने सीमा के पास से बरामद पासपोर्ट, सीमा का पाकिस्तानी पहचान पत्र, बच्चों के पासपोर्ट समेत बरामद सभी दस्तावेजों को पाकिस्तान एंबेसी को भेजा है. ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि सीमा पाकिस्तानी है या नहीं… वहीं दूसरी ओर जांच एजेंसियों को सचिन की बुआ के लड़कों के बारे में पता चला जो बुलंदशहर में फर्जी आधार कार्ड बनाते हैं.. साथ ही सचिन और सीमा मामले से जुड़े हुए हैं.. इसी को लेकर टीमें बुलंदशहर पहुंची जहां इन्हें देख अफरा-तफरी मच गई..