Point Blank: बिजली तो छोड़िए, यूपी में लोगों को पानी भी नहीं मिल रही!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Point Blank: एक तरफ गर्मी की भारी मार और दूसरी तरफ बेहाल सुविधाएं. यूपी की जनता परेशान है.

social share
google news

ADVERTISEMENT

Point Blank: एक तरफ गर्मी की भारी मार और दूसरी तरफ बेहाल सुविधाएं. यूपी की जनता परेशान है. भीषण गर्मी के बीच लोगों को ठंडा पानी भी नसीब नहीं हो रहा और अधिकारी अलग ही कहानी बता रहे हैं. प्वाइंट ब्लैंक के आज के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे अमेठी की.. स्मृति ईरानी का इलाका अमेठी यहां जनता परेशान है. तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है और इस भीषण गर्मी में लोगो को पीने का पानी तक नहीं नसीब हो रहा है जिले के सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ जगह-जगह लगे नल और वाटर कूलर शो पीस बनकर रह गए है. ना हैंडपंप में पानी आ रहा है और ना टंकी में पानी.. और अगर पानी आ भी जाए तो वो एकदम गर्म पानी. लोगों का आरोप है कि सड़को पर आने जाने वाले राहगीरों के लिए नगर पंचायत की तरफ वाटर कूलर लगा कर खानापूर्ति कर दी गई है वाटर कूलर में पानी तो आ रहा वो भी इतना गर्म की कोई पी नहीं सकता.

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT