Mayawati News:कहीं फिर से मायावती के साथ बड़ा खेल ना हो जाए..!
Mayawati News:कहीं फिर से मायावती के साथ बड़ा खेल ना हो जाए..!
ADVERTISEMENT
मायावती के सांसद जब पीएम मोदी से मिलने पहुंच गए तो खूब सियासी चर्चाएं शुरू हो गईं..अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की..और खुद इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं..अब इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं..तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं..हालांकि बसपा सांसद दानिश का कहना है कि उन्होंने अमरोहा में हाईकोर्ट बेंच, पासपोर्ट केंद्र और केंद्रीय विद्यालय की मांग, कर्नाटक में मुस्लिम ओबीसी के आरक्षण की बहाली, गन्ने का बकाया भुगतान जैसे मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की..उन्होंने ट्वीटर पर इन तमाम मुद्दों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी के नाम लिखे गए खत भी शेयर किए हैं..और उसमें पीएम मोदी का मुलाकात के लिए आभार भी जताया है..लेकिन अब जरा ये भी समझिए कि आखिर क्यों दानिश अली की पीएम मोदी से मुलाकात पर चर्चाओं का बाजार गरम है..