Point Blank: रो रहे लोग, सो रहा प्रशासन? ऐसी हालत देख सीएम योगी भी माथा पकड़ लेंगे?
Point Blank: रो रहे लोग, सो रहा प्रशासन? ऐसी हालत देख सीएम योगी भी माथा पकड़ लेंगे?
ADVERTISEMENT
Point Blank: रो रहे लोग, सो रहा प्रशासन? ऐसी हालत देख सीएम योगी भी माथा पकड़ लेंगे?
ADVERTISEMENT
यूपी में मॉनसून आते ही सबसे ज्यादा खतरा उन इलाकों में बन जाता है जहां आवागम के लिए लड़की के पुल हैं. जान हथेली पर रखकर लोग सफर कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे इन्हीं पुल के सहारे स्कूल जाने को मजबूर हैं. अस्पताल, बाजार, या किसी भी काम के लिए इन्हीं जर्जर पुल से होते हुए गुजरना होता है. लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. कोई मदद करने वाला नहीं है. इन लोगों की मजबूरी और मायूसी आपका कलेजा चीर देगी. Point Blank के आज के एपिसोड में बस्ती और गोंडा के लोगों का दर्द देखिए और इस परेशानी से कई बड़े सवाल उठते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT