Jyoti Maurya:अपनी ही अर्जी की सुनवाई से गायब रहीं ज्योति,आलोक ने कहा..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Jyoti Maurya:अपनी ही अर्जी की सुनवाई से गायब रहीं ज्योति,आलोक ने कहा..

social share
google news

ADVERTISEMENT

तो कोर्ट में होना था ज्योति और आलोक का आमना-सामना लेकिन नहीं पहुंची ज्योति..दरअल आलोक और ज्योति केस में आज प्रयागराज पारिवारिक कोर्ट में दोनों की पेशी थी..ये पेशी तलाक मामले में ज्योति मौर्य की ओर से दायर याचिका पर होनी थी..लेकिन पीसीएस ज्योति मौर्य नहीं पहुंची..ज्योति मौर्य के गौर हाजिर होने पर उनके वकील ने हाजिरी माफी की अर्जी कोर्ट में पेश की,.ज्योति मौर्या की तरफ से फैमिली कोर्ट में दी गई एप्लीकेशन में बताया गया कि शासकीय कार्यों की वजह से उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई..जिस वजह से वो कोर्ट नहीं पहुंच पाईं..वहीं आलोक कुमार मौर्य कोर्ट में पेश हुए उनके साथ उनके वकील भी थे..अब ज्योति के ना पहुंचने पर आलोक मौर्य के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी है…तो कोर्ट में अपना पक्ष रखने पहुंचे आलोक मौर्या ने समझौते की बात भी रखी..आलोक कहते हैं कि वो अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ज्योति के साथ समझौता करने को तैयार हैं..वो मिल बैठ कर इस मसले का हल चाहते हैं..वहीं आलोक के वकील के मुताबिक अब इस केस में अगली तारीख 18 अगस्त की मिली है..उनके मुताबिक उनके मुवक्किल पर झूठे केस डाले गए हैं

PCS Jyoti Maurya-Alok Maurya Divorce case Update

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT