लेटेस्ट न्यूज़

विधान परिषद का टिकट नहीं मिलने पर ओम प्रकाश राजभर बोले- मांगो उसी से जो दे दे खुशी से

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सपा के खाते में आने वाली 4 सीटों में से एक पर बेटे के लिए दावेदारी कर रहे सहयोगी दल…

ADVERTISEMENT

social share

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सपा के खाते में आने वाली 4 सीटों में से एक पर बेटे के लिए दावेदारी कर रहे सहयोगी दल सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मांगो उसी से जो दे दे खुशी से. ओम प्रकाश राजभर से जब यूपी तक ने बात की तो एक तरफ वे खुद को सपा मुखिया से एमएलसी सीट मांगने के लिए खुद को हकदार ही नहीं मान रहे हैं वहीं अपने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की बात को भी सही ठहरा रहे हैं.