Noida Viral News : गले लगाया और फिर लड़की को मार दी गोली!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Noida Viral News : गले लगाया और फिर लड़की को मार दी गोली!

social share
google news

Noida Viral Newsपहले अमेरिका से ख़बरें आती थीं कि बच्चा स्कूल में बंदूक लेकर गया और कई लोगों को गोली मार दी. अब ऐसी ही ख़बरें य़ूपी से भी आने लगी हैं. नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय में ऐसा ही एक गोली कांड हुआ है. यहां एक लड़का जो नोएडा शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ता था, वो गुरुवार को कॉलेज आय़ा. आते से ही उसने पहले एक लड़की से मुलाकात की. जिस लड़की से मुलाकात की वो उससे कुछ बहस हुई. थोड़ी देर बातचीत के बाद दोनों गले मिले और उसके बाद लड़के ने पिस्टल निकाली और लड़की को गोली मार दी. इसके बाद लड़का ने वहां से निकल हॉस्टल के रूम नंबर 328 में गया. ये वो रूम, जो उसे अलॉट किया गया. इसके बाद उसने भी ठीक वहीं काम अपने साथ भी किया. गोली लगने के बाद लड़की को आनन -फानन में हॉस्पिटल ले जाएगा. जबकि लड़के मौत ऑन दी स्पॉट हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

#noida #shivnadauniversity #Viralnews #UPT093

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Noida Viral News: Hug and then shot the girl!

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT