Varanasi Tent City: बारिश आते ही उजड़ गई टेंट सिटी, हुआ बड़ा नुकसान!
Varanasi Tent City: बारिश आते ही उजड़ गई टेंट सिटी, हुआ बड़ा नुकसान!
ADVERTISEMENT
वाराणसी के रेगिस्तान पर बसे टेंट सिटी को आंधी-तूफान ने अपने जद में ले लिया. इसकी वजह से बिजली की आपूर्ति कट गई है. एक हफ्ते बाद सभी व्यवस्थाएं सही होने पर दोबारा बुकिंग शुरू होगी. यहां पर 125 टेंट बने हैं, जिसमें एक साथ करीब 300 लोग ठहर सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को इसका उद्घाटन किया था.