Nikay Chaunav 2023: मायावती अगर ये सीट नहीं जीत पाई, तो समझिए हुए खत्म? Saharanpur
Nikay Chaunav 2023: निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी हैं. 17 मेयर की सीट में से 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर समीकरण भी साधने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT
Nikay Chaunav 2023: निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी हैं. 17 मेयर की सीट में से 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर समीकरण भी साधने की कोशिश की है.
Nikay Chaunav 2023: निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी हैं. 17 मेयर की सीट में से 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर समीकरण भी साधने की कोशिश की है. ऐसे में पश्चिमी यूपी की सहारनपुर ऐसी सीट हैं, जहां शायद मायावती को सबसे ज्यादा उम्मीद हैं. क्योंकि सहारनपुर की इस सीट पर मायावती के खास इमरान मसूद अपनी समधन खदीजा मसूद को चुनाव लड़ा रहे हैं. लेकिन यहां मायावती का खेल सपा ने नूरहसन को उतार कर दिया है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे में मुस्लिमों वोटों का बंटवारा होगा और बीजेपी डॉ अजय कुमार सिंह की पलढ़ा भारी हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT