उत्तर प्रदेश न हो गया बमबाजी का अड्डा हो गया है..हर दूसरे दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जो उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवालिया निशान खड़े करती है..ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है जहां एक मामूली विवाद जो आम तौर पर बातचीत कर के ही सुलझा लिए जाते हैं उसमें दबंगों ने एक महिला के घर पर फायरिंग की और देसी बम से हमला भी कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से वायरल है..वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया..पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना कटघर में महिला की तहरीर पर 5 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया..इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया..और बाकी अभियुक्तों की तलाश भी लगातार पुलिस की तरफ से की जा रही है..आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 तमंचे, 4 देसी बम और हथगोले भी बरामद कर लिए हैं..