Mayawati on Akhilesh : मायावती पर हमला बोल बुरा फंस गए अखिलेश..? बसपा सुप्रीमो ने दमभर सुनाया!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

वहीं अब अखिलेश के बयान पर मायावती का करारा जवाब आ गया है..सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने एक के बाद एक पोस्ट किए.

social share
google news

वहीं अब अखिलेश के बयान पर मायावती का करारा जवाब आ गया है..सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने एक के बाद एक पोस्ट किए.. मायावती ने पोस्ट करते हुए सबसे पहले लिखा कि,

1. अपनी व अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने सेे पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांँककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है।

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं दूसरे पोस्ट में मायावती ने लिखा कि,

ADVERTISEMENT

2. साथ ही, तत्कालीन सपा प्रमुख द्वारा भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले व उपरान्त आर्शीवाद दिए जाने को कौन भुला सकता है। और फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भूला सकती है। ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लडे़ तो यह उचित होगा।

While posting, Mayawati first wrote that,

1. Before the SP chief, forced by his and his government’s especially anti-Dalit habits, policies and working style, etc., takes an unrestrained jibe at the BSP, he should definitely look into his own heart and see whether he is willing to work towards strengthening the BJP and rapprochement with them. How tainted the matter is.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT