Viral News : दिवाली की रात इस गरीब के अकाउंट में किसने डाल दिए करोड़ों रुपए?
दिवाली के दिन असलम के दो बैंक अकाउंट में धारधार पैसे क्रेडिट होने लगे.. बेचारा जब तक कुछ समझ पाटा तब तक कुल दो अकाउंट में 4 करोड़ 78 लाख रूपये क्रेडिट हो गए थे..
ADVERTISEMENT
दिवाली के दिन असलम के दो बैंक अकाउंट में धारधार पैसे क्रेडिट होने लगे.. बेचारा जब तक कुछ समझ पाटा तब तक कुल दो अकाउंट में 4 करोड़ 78 लाख रूपये क्रेडिट हो गए थे..
ADVERTISEMENT
आज तक आपने सुना होगा कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है.. लेकिन अलीगढ़ के भुजपुरा में रहने वाले असलम को ऊपर वाले ने अकाउंट फाड़ कर दे दिया… तो हुआ ये कि दिवाली के दिन असलम के दो बैंक अकाउंट में धारधार पैसे क्रेडिट होने लगे.. बेचारा जब तक कुछ समझ पाटा तब तक कुल दो अकाउंट में 4 करोड़ 78 लाख रूपये क्रेडिट हो गए थे.. साधारण परिवार के असलम को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर इतने पैसे उसके अकाउंट में आये कहां से.. असलम ने इस बात की जानकारी पहले अपने घरवालों को दी.. जब घरवालों को ये पता चला तो वो भी डर के मारे कांपने लगे..
On the day of Diwali, huge amounts of money started being credited to Aslam’s two bank accounts. By the time the poor man could understand something, a total of Rs 4 crore 78 lakh had been credited to his two accounts. Aslam, from an ordinary family, was unable to understand. Where did so much money come into his account? Aslam first informed his family about this. When his family came to know about this, they also started trembling with fear.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT