कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ऐसे हो रही थी बिहार में शराब की तस्करी, GRP-RPF ने किया खुलासा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

कानपुर सेंट्रल स्टेशन इस समय बिहार में शराब की तस्करी का आसान रास्ता बना हुआ है. बिहार में शराब की बंदी है. ऐसे में कानपुर…

social share
google news

कानपुर सेंट्रल स्टेशन इस समय बिहार में शराब की तस्करी का आसान रास्ता बना हुआ है. बिहार में शराब की बंदी है. ऐसे में कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बिहार जाने वाली ट्रेनों को रास्ता बनाकर बिहार में शराब की तस्करी की जा रही है. इसका खुलासा खुद कानपुर की जीआरपी और आरपीएफ टीम ने किया है.

ADVERTISEMENT

शनिवार रात को आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत चंदेल ने कानपुर सेंट्रल पर प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर एक व्यक्ति को विदेशी दारू की बोतल के साथ गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में पता चला कि सचिन नाम का यह युवक बिहार जाने वाली ट्रेन में दारू लाया था. उसके पास से 81 बोतल विदेशी दारू की बरामद हुई है.

कानपुर में यह बोतल है जिस भाव में मिली है बिहार में वही बोतल इसके 3 गुना ज्यादा दामों में सप्लाई हो रही है. सचिन से पूछताछ से पता चला कि उसको केवल प्लेटफॉर्म पर बोतल लेकर पहुंचना था. उसके बाद बिहार जाने वाली किसी ट्रेन में उसे किसी व्यक्ति को सौंपना था, जिसके लिए उसको कुछ समय बाद फोन आने वाला था.

कानपुर से रात में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन बिहार के लिए जाती हैं. ऐसे में यह दारू रात को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों में रखी जाती है. सुबह होते-होते यह ट्रेन बिहार पहुंच जाती है. रात में ट्रेनों में ज्यादा चेकिंग भी नहीं होती है, इससे बगैर किसी इंक्वायरी के चुपचाप सुबह कानपुर की दारू बिहार पहुंच जाती है.

कानपुर में जो दारू 100 रुपये की बोतल में बिकती है, बिहार में सुबह पहुंचते-पहुंचते उसकी कीमत 300 रुपये हो जाती है. बिहार में दारू पर प्रतिबंध है. ऐसे में किसी न किसी स्टेशन पर शराब तस्कर अपना माल उतरवा लेते हैं. उसके बाद बिहार में उसकी सप्लाई की जाती है. सिर्फ कुछ घंटों में ही कानपुर की शराब की बोतल तीन-चार गुना फायदे का धंधा बन जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जीआरपी इस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने कहा कि हमारी और आरपीएफ की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ कर इसका खुलासा किया है. यह लोग बिहार में शराब ट्रेन के द्वारा पहुंचाते हैं. इसमें और भी जो लोग रैकेट में जुड़े हैं और उसका खुलासा करेंगे. एक युवक सचिन के साथ 81 बोतल दारू पकड़ी गई हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अब इस संभावना पर भी जांच शुरू कर चुकी है कि कानपुर में चूंकि बड़े पैमाने पर बिजनेस का सामान भी बिहार भेजा जाता है. ऐसे में कहीं यह तो नहीं हो रहा है. उसी बिजनेस में किसी दूसरे सामान के नाम पर शराब को सप्लाई की जा रही है. जीआरपी आप इन सब बिंदुओं पर जांच करने की तैयारी कर चुकी है.

इस मामले को विस्तार से जानने के लिए खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT