Kanpur Tak: सेप्टिक टैंक में उतरे 3 मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) जिले में सेप्टिक टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत हो गई. तीनों रविवार शाम निर्माणाधीन मकान में सीवर…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) जिले में सेप्टिक टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत हो गई. तीनों रविवार शाम निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे. मगर, गैस बनने से वे लोग गैस की चपेट में आ गए.

ADVERTISEMENT

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर के निवासी नंदू (18), उसका बड़ा भाई मोहित (24) और पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय साहिल बिठूर क्षेत्र में कुछ महीने पहले बने एक सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाने के लिए उसमें दाखिल होने के बाद जहरीली गैस के संपर्क में आने से बेहोश हो गए.

उन्होंने बताया कि साहिल शटरिंग हटाने के लिए टैंक में उतरा था लेकिन जहरीली गैस की वजह से वह बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए नंदू और मोहित भी टैंक में उतर गए लेकिन वे भी बेहोश हो गए.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीनों को बाहर निकाला और उन्हें लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मृतकों के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले को विस्तार से जानने के लिए खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

कानपुर यूनिवर्सिटी के VC विनय पाठक पर कमीशन वसूलने का गंभीर आरोप, FIR दर्ज, एक अरेस्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT