Viral : वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण बने.. अब ममता बनर्जी पर बना रहे हैं फिल्म!
Viral : वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण बने.. अब ममता बनर्जी पर बना रहे हैं फिल्म!
ADVERTISEMENT
Viral : वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण बने.. अब ममता बनर्जी पर बना रहे हैं फिल्म!
वसीम रिजवी जो कि अब जितेंद्र नारायण सिंह बन चुके हैं वो अब पश्चिम बंगाल को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे है..The Diary of West Bengal के के नाम से बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल में हो शूट हो चुका है जो कि 14 अगस्त को रिलीज होगी..इसके एक पोस्टर में तो ममता बनर्जी को दिखाया गया है तो वहीं दूसरे पोस्टर में साड़ी चप्पल फुटबाल और प्लास्टर चढ़ा पैर दिखाया गया है.. जब हमने इस फिल्म के पीछे के मकसद को समझने की कोशिश की तो जितेन्द्र नारायण सिंह का कहना था कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता दीदी सफेद साड़ी में एक प्रेतात्मा सी हो गई है जो हिंदुओं के लिए डरावना चेहरा बन गई है.. इसके साथ ही उनका कहना था कि उन्हें डर है कि कहीं पश्चिम बंगाल में जो हिंदुओं के साथ हो रहा है उसे एक दूसरा कश्मीर बनने का खतरा न खड़ा हो जाए..इसके साथ ही उन्होनें मुसलमानों पर भी कई गंभीर सवाल खड़े किए..यूपी तक ने उनसे खास बातचीत की है आप भी सुनिए..
ADVERTISEMENT
Wasim Rizvi, who has now become Jitendra Narayan Singh, is now going to make a film about West Bengal. The major part of the shooting of this film to be made in the name of The Diary of West Bengal has been shot in West Bengal. Which is going to release on 14th August.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT