UP Police Encounter : पुलिस ने यहां पर कर डाला फिर एनकाउंटर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

पुलिस का देर रात गौ तस्करों से जंगलों में आमना सामना हो गया पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने जवाब में फायरिंग कर दी।

social share
google news

झाँसी के नवाबाद पुलिस से मुड़भेड़ हो गयी इस मुड़भेड़ में पुलिस की गोली से दो गौ तस्कर घायल हो गए पुलिस ने गौ तस्कर के कब्जे से गाय के अवशेष ,तमंचा व कुछ कारतूस बरामद किये है पुलिस की माने तो झाँसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने बाले हेमंत तिवारी का नवाबाद थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस बना हुआ है जहां उनकी कई गाय व भैंस भी बंधी हुई है कुछ दिन पूर्व देर रात उनकी दो गाय लापता हो गई थी इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी दो दिन पहले सुबह हेमंत की एक गाय का कटा हुआ सर एक तालाब में उतरता हुआ मिला था इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सर बरामद कर कार्यवाही शुरू कर दी थी तभी से पुलिस को शक था कि इस घटना को गौ तकस्करों ने ही अंजाम दिया है। इस घटना का खुलासा करने में लगी पुलिस का देर रात गौ तस्करों से जंगलों में आमना सामना हो गया पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने जवाब में फायरिंग कर दी।

ADVERTISEMENT

There is a farm house in the Nawabad police station area, on which the police engaged in disclosing this incident, late night the cow smugglers had a face-to-face encounter in the jungles, when the police tried to stop them, they started firing at the police and ran away. The police fired in response.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT