Jayant Chaudhary Breaking: जयंत ने जो कर दिया उसके बारे में अखिलेश और नीतीश ने सोचा भी ना होगा!
Jayant Chaudhary Breaking: जयंत ने जो कर दिया उसके बारे में अखिलेश और नीतीश ने सोचा भी ना होगा!
ADVERTISEMENT
Jayant Chaudhary Breaking: जयंत ने जो कर दिया उसके बारे में अखिलेश और नीतीश ने सोचा भी ना होगा!
ADVERTISEMENT
विपक्षी एकता को बैठक से पहले लगा बड़ा झटका..और ये जोर का झटका दिया धीरे से दिया है आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने..जयंत चौधरी ने 23 जून यानि कि कल पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक से किनारा कर लिया है..और इसके पीछे हवाला दिया है पारिवारिक कार्यक्रम का..जयंत की ओर से एक लेटर जारी कर इस बात का खुलासा किया गया है कि वो इस बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगे..इस बैठक की मेजबानी कर रहे नीतीश कुमार के नाम पर लिखे गए इस खत में उन्हें सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं भी जयंत ने दी हैं..लेकिन मामला इतना सीधा नहीं माना जा रहा है..कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी आजकल अखिलेश यादव से अनमने से हैं..उनसे दूर-दूर हैं..और अब जब इस बैठक को लेकर अखिलेश की खूब चर्चाएं..अखिलेश-नीतीश-तेजस्वी का जोड़ी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं..सपा के पोस्टर पटना भर में पटे पड़े तो जयंत का इस कार्यक्रम से किनारा करना इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है,,
Jayant Chaudhary to skip Opposition meet in Patna
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT