Viral : टीम के साथ फ्री में सफर करना चाह रहे थे दारोगा? TT ने जमकर कर ली मार!
एक ट्रेन के कोच में सफर करने के लिए जीआरपी के सिपाही और कोच के टीटी आपस में गली के गुंडों की तरह भीड़ गए..
ADVERTISEMENT
एक ट्रेन के कोच में सफर करने के लिए जीआरपी के सिपाही और कोच के टीटी आपस में गली के गुंडों की तरह भीड़ गए..
ADVERTISEMENT
अब दूसरों को नियम कायदे और कानून का पालन कराने वाले सरकारी कर्मचारी भी किस तरह मवाली और गुंडों की तरह आपस में लड़ते हैं.. इसका एक नजारा पिछले दिनों कानपुर सेंट्रल पर दिखाई दिया. जहां एक ट्रेन के कोच में सफर करने के लिए जीआरपी के सिपाही और कोच के टीटी आपस में गली के गुंडों की तरह भीड़ गए. अब इन दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..और तो और मामला इतना बढ़ गया कि टीटी की तरफ से इलाहाबाद में अपने मुख्यालय में जीआरपी फतेहपुर के एसओ साहब सिंह और चार सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और कैस लूटने की शिकायत दर्ज करा दी है.
Now, how government employees who make others follow the rules and regulations, also fight with each other like mobsters and goons. In kanpur GRP constable and the TT of the coach crowded together like street goons to travel in a train coach.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT