UP Vidhansabha : अब सदन में बैठने वाले विधायकों को लेकर नया नियम, फोन और जोर से हंसने को लेकर आएगा नियम
विधायकों के लिए नई नियमावली में इस बात के भी प्रावधान किए गए हैं कि विधायक सदन में किसी दस्तावेज को नहीं फाड़ सकेंगे.
ADVERTISEMENT
विधायकों के लिए नई नियमावली में इस बात के भी प्रावधान किए गए हैं कि विधायक सदन में किसी दस्तावेज को नहीं फाड़ सकेंगे.
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा में बुधवार का दिन खास होगा. सदन में आचार-व्यवहार और विधायकों के तौर तरीकों को लेकर बनाई नई नियमावली पर विधानसभा में चर्चा होगी. इसके बाद नई नियमावली को पारित कराया जाएगा. ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली-2023’ लागू होने के बाद यूपी विधानसभा कई बातों को लागू करने के मामले में देश की पहली विधानसभा बन जाएगी.विधायकों के लिए नई नियमावली में इस बात के भी प्रावधान किए गए हैं कि विधायक सदन में किसी दस्तावेज को नहीं फाड़ सकेंगे. कई बार ये देखने में आता है कि विधायक दस्तावेज को फाड़ कर अपना विरोध प्रकट करते हैं. इसके अलावा विधायक अध्यक्ष के आसन की ओर पीठ करके न बैठ सकेंगे न खड़े हो सकेंगे. विधायक सदन में जोर से हंसने और विजिटर गैलरी में बैठे किसी आगंतुक की ओर इशारा भी नहीं कर पाएंगे. मंगलवार तक इस नियमावली के लिए विधायकों से संशोधन प्रस्ताव मांगे गए थे. इसके बाद चर्चा में इन प्रस्तावों को रखा जाएगा. जानकारी के अनुसार नियमावली में कड़े नियम इसलिए किए गए हैं कि सदन की शुचिता बनाए रखा जा सके.
After the implementation of the ‘Procedure and Conduct of Business Rules of Uttar Pradesh Legislative Assembly-2023’, the UP Legislative Assembly will become the first Legislative Assembly in the country in terms of implementing many things. Provisions have also been made in the new rules for legislators that the MLA Will not be able to tear any document in the House.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT