Elvish Yadav: नोटिस के बाद देर रात तक एल्विश यादव से पूछताछ करते रहे अधिकारी और फिर…

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Elvish Yadav: नोटिस के बाद देर रात तक एल्विश यादव से पूछताछ करते रहे अधिकारी और फिर…

social share
google news

ADVERTISEMENT

एल्विश यादव लगातार विवादों में घिरता जा रहा है. अब एल्विश के खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद देर रात तक पूछताछ चली. मेनका गांधी के एनजीओ ने एक स्टिंग कर के आरोप लगाया है कि एल्विश रेव पार्टीज़ में सांप का ज़हर सप्लाई करने वाले गिरोह के साथ शामिल है. इसी के बीच एल्विश को लेकर नोएडा के डीसीपी ने बताया कि एल्विश को इस मामले पर बयान देने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस जारी होने के बाद एल्विश यादव रात के अंधेरे में नोएडा पहुंचा और देर रात तक पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि एल्विश यादव से इस मामले में लगभग 3 घंटे तक पूछताछ चली. नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस के नोटिस के बाद एल्विश यादव से सांपो के ज़हर सप्लाई के मामले में DCP, ACP लेवल के अधिकारियों ने पूछताछ की.

Elvish Yadav is continuously getting embroiled in controversies. Now after the notice was issued against Elvish, the interrogation continued till late night. Maneka Gandhi’s NGO has conducted a sting alleging that Elvish is involved with a gang that supplies snake venom to rave parties. Meanwhile, regarding Elvish, Noida DCP said that a notice has been issued to Elvish to give a statement on this matter. After the notice was issued, Elvish Yadav reached Noida in the dark of night and was interrogated till late night. It is being told that Elvish Yadav was interrogated in this case for about 3 hours. After the notice of Noida Police Station Sector 20, DCP, ACP level officers interrogated Elvish Yadav in connection with the supply of snake poison.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT