नोएडा ट्विन टावर्स के गिराए जाने का काउंटडाउन शुरू, विशाल फॉगिंग मशीन का हुआ ट्रायल, देखें
Demolition of twin towers in Noida: नोएडा के बहुचर्चित ट्विन टावर्स के डिमोलिशन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. रविवार 28 अगस्त…
ADVERTISEMENT
Demolition of twin towers in Noida: नोएडा के बहुचर्चित ट्विन टावर्स के डिमोलिशन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. रविवार 28 अगस्त…
Demolition of twin towers in Noida: नोएडा के बहुचर्चित ट्विन टावर्स के डिमोलिशन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. रविवार 28 अगस्त दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर्स में ब्लास्ट करने के बाद दोनों इमारतों को धाराशाई कर दिया जाएगा. इस पूरी प्रैक्टिस में जो सबसे बड़ा पेंच फंसा है वो है ब्लास्ट के बाद उठने वाला धूल का गुबार. अब इस धूल के गुबार से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी के साथ कमर कस ली है.
ADVERTISEMENT
नोएडा प्रधिकरण की ओर से सेक्टर 93 के इलाके में वाटर फॉगिंग मशीन लगाकर धूल को हटाने का डेमो लिया गया है. इस खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह बड़ा सा पानी का टैंक और उसके बराबर में कर्मचारी द्वारा फॉगिंग मशीन चलाई जा रही है.
यह ट्रायल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि 28 अगस्त दोपहर 2:30 बजे नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित 32 मंजिला ट्विन टावरों को ब्लास्ट करके डिमोलिश करना है. इस प्रक्रिया में भारी मात्रा में धूल का अंबार उठेगा, जो आसपास के पूरे इलाके में फैलेगा, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए नोएडा प्राधिकरण युद्ध स्तर पर कई फॉगिंग मशीन को जगह-जगह लगाएगा और जल्द से जल्द धूल को शांत करने की कोशिश की जाएगी. यही कारण है कि फॉगिंग मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर कौन-कौन से कदम उठाएगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड? यहां जानिए
आपको बता दें कि पल्यूशन कंट्रोल क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण ने बताया है कि इतने बड़े ऊंचे टावर में डिमोलिशन के बाद कितनी मात्रा में धूल निकलकर कितनी एरिया में फैलेगी, इसको लेकर कोई खास आंकड़ा नहीं है. यह उस समय के हवा के रुख के ऊपर भी निर्भर करेगा कि धूल आस-पास की एरिया में किधर का रुख करके लोगों को कितनी परेशानी कर सकती है.
धूल के गुबार को शांत करने के लिए और सड़कों पर विजिबिल्टी बनाए रखने के लिए भी वाटर फॉगिंग जरूरी है. बता दें कि डिमोलिशन के लिए पूरी इमारत में 9640 छेद किए गए हैं. इसके साथ ही 3700 किलो बारूद लगाया गया है. तय समय पर सिर्फ बटन दबाते ही ट्विन टावर्स ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएंगे.
ADVERTISEMENT
नोएडा के ट्विन टावर तो गिराए जा रहे हैं, लेकिन इनमें फ्लैट खरीदने वालों का क्या हुआ? जानिए
टास्क फोर्स भी बनाई गई है
वहीं फिलहाल लोगों को प्रतिबंधित एरिया से बाहर रखने के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है. ये टीम आस-पास की सभी सोसायटी में ये सुनिश्चित करेगी कि कहीं कोई भी व्यक्ति अंदर ना रह जाए. ऐसे में प्रशासन हर तरीके से एहतियात बरतते हुए सभी मसलों पर बारीकी पर से नजर बनाए हुए है.
28 अगस्त को नोएडा के ट्विन टावर्स होंगे ध्वस्त, क्या इसकी वजह जानते हैं? ये है असल कहानी
ADVERTISEMENT