Viral : अभी हाल ही में बनी थी मां लेकिन हाय रे किस्मत, चढ़ गई दबंगों की भेट!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : अभी हाल ही में बनी थी मां लेकिन हाय रे किस्मत, चढ़ गई दबंगों की भेट!

social share
google news

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और यूपी पुलिस की कार्यशैली जिसपर सूबे के मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथाए नहीं फिरते.. उसी यूपी पुलिस पर अब जनता का विश्ववास नहीं रह गया है.. क्योंकी जब पुलिस वालों के पास को फरियाद लेकर जाता है तो पुलिस उसे डाट कर भगा देती है..

ADVERTISEMENT

ऐसा ही कुछ मामला अमेठी से देखने को मिला संग्रामपुर थाना के रघईपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक पीड़ित परिवार को बुरी तरह पीटा और इस तरह पीटा कि छह दिन पहले मां बनी महिला भी बुरी तरह घायल हो गई.. वहीं जब घटना के बाद महिला रोते और चिल्लाते हुए पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंची तो वहां उसकी फरियाद सुनने के बजाय उसे डांट कर भगा दिया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT