अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर CM योगी करेंगे भूमि पूजन, बनेंगे 75 फ्लेट्स

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें…

social share
google news

पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अतीक अहमद को लेकर सरकार ने दावा किया था कि उन्होंने कई जगह जमीन पर कब्जा किया था. वहीं अब खबर है कि सीएम योगी, कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर भूमि पूजन के लिए 26 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे.

ADVERTISEMENT

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रशानिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को जमीन का निरीक्षण करने प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए 75 फ्लैट बनाने की योजना है. भूमि पूजन के बाद लूकरगंज में मुख्यमंत्री की एक सभा का आयोजन भी किया गया है. 

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“सीएम योगी जब से आए हैं, उन्होंने अवैध जमीनें वापस ली हैं. उसके ऊपर बुल्डोजर चलाया है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह

दरअसल, योगी सरकार ने अतीक एंड कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तमाम नजूल की जमीनों को कब्जे से मुक्त कराया था. इनमें लूकरगंज की एक जमीन भी शामिल थी. बता दें कि सीएम योगी ने पहले कहा था कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे.

आपको बता दें कि अतीक अहमद पर करीब 113 से ज्यादा केस दर्ज हैं. फिलहाल, अतीक अहमद अध्यापकों के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद हैं.

ADVERTISEMENT

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

स्मार्टफोन-टैबलेट बांट CM योगी ने सुनाई हर महीने एक करोड़ कमाने वाले मनीष, स्वाति की कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT