पहले इफ्तार पार्टी की होड़ लगती थी, लेकिन हिंदू त्योहारों पर कर्फ्यू लग जाता था: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अक्टूबर को लखनऊ में लोधी समाज के सम्मलेन को संबोधित किया. दरअसल, यूपी में अगले साल होने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अक्टूबर को लखनऊ में लोधी समाज के सम्मलेन को संबोधित किया. दरअसल, यूपी में अगले साल होने…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अक्टूबर को लखनऊ में लोधी समाज के सम्मलेन को संबोधित किया. दरअसल, यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पिछड़ा मोर्चा सामाजिक संपर्क अभियान चला रहा है, इसी कड़ी में यह सम्मेलन हुआ है.
ADVERTISEMENT
सम्मेलन में जहां एक तरफ सीएम योगी के भाषण का फोकस यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पर दिखा, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश का सामाजिक माहौल बिगड़ गया था. उन्होंने कहा कि पहले इफ्तार पार्टी की होड़ लगती थी, लेकिन हिंदू त्योहारों पर कर्फ्यू लग जाता था, आस्था को कैद कर दिया जाता था. सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जर्जर व्यवस्था मिली थी, फिर पीएम के मार्गदर्शन से 4.5 साल में परिवर्तन आया.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”कोरोना माहामारी के समय में जब केंद्र, राज्य सरकार और RSS कार्य कर रहा था तब अन्य दलों के लोग सो रहे थे, होम क्वारंटीन में थे, आइसोलेशन में थे. अगर तब ये लोग सो रहे थे तो चुनाव में भी इन्हें आइसोलेशन में भेजना चाहिए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि एसपी, कांग्रेस और बीएसपी ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा था. उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया. सीएम योगी ने कहा कि सबसे पहले दिल्ली वालों ने यूपी-बिहार वालों को भगा दिया था, दिल्ली तो संभाल नहीं पा रहे यूपी की चिंता कर रहे हैं. सीएम योगी ने यह भी कहा कि विपक्ष का हर नेता अब राम की शरण में आ रहा है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा,
ADVERTISEMENT
-
”पिछली सरकारों से पूछा जाए कि उन्होंने प्रदेश के उद्योग के लिए क्या किया? आज हर जनपद के उत्पाद को पहचान दी जा रही है, लाखों नौजवानों को रोजगार मिल रहा है.”
”विश्वकर्मा, हलवाई, मोची, कुम्हार का प्रशिक्षण, मानदेय, लोन देने का काम हुआ है.”
”पहले सरकारी नौकरी को एक परिवार और खानदान अपनी जागीर समझता था, अब हर तबके को नौकरी मिल रही है.”
कल्याण सिंह को लेकर क्या बोले सीएम योगी?
कल्याण सिंह को लेकर सीएम योगी ने कहा, ”स्वर्गीय कल्याण सिंह जी का जीवन देश और धर्म के लिए समर्पित था. उन्होंने लोधी राजपूत परिवार में जन्म लिया, पले, बढ़े, शिक्षा ली और सार्वजनिक जीवन में आने के बाद (खुद को) देश और धर्म के लिए समर्पित कर दिया.”
इसके अलावा उन्होंने कहा,
-
”एटा में मेडिकल कॉलेज की कोई बात करता था? लेकिन आज वहां मेडिकल कॉलेज बना है. स्वर्गीय बाबू जी की भावना थी. कल वहां पर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ.”
-
”कल्याण सिंह जी ने अपने परिवार के लिए नहीं, इस देश और धर्म के लिए जीवन जिया था. 1200 करोड़ की लागत से बना हमारा अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हुआ. सरकार ने उस कैंसर अस्पताल का नाम स्वर्गीय कल्याण सिंह कैंसर अस्पताल रखा.”
-
”स्वर्गीय बाबू जी जब थे, तब ताला नगरी में व्यापक निवेश कराया था. हार्डवेयर के क्षेत्र में अलीगढ़ को पहचान दिलाई थी. एसपी, कांग्रेस, बीएसपी ने क्या किया? उनसे पूछना चाहिए. आज एक-एक जिले के उत्पाद को प्रमोट करने का काम हो रहा है.”
योगी सरकार ने पुलिस विभाग को लेकर लिया यह फैसला, पदोन्नति में जवानों को यूं होगा फायदा
ADVERTISEMENT