चंदौली: SP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के चंदौली में रविवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प और धक्का-मुक्की देखने को मिली. इस दौरान…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के चंदौली में रविवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प और धक्का-मुक्की देखने को मिली. इस दौरान…
उत्तर प्रदेश के चंदौली में रविवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प और धक्का-मुक्की देखने को मिली. इस दौरान सकलडीहा से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव ने वहां के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सिर में अपने सिर से टक्कर भी मारी. इन दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला?
रविवार को चंदौली के रामगढ़ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा था. ऐसे में समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव और उनके साथ सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थक मुख्यमंत्री योगी को जिले की समस्याओं से संबंधित पत्रक देने के लिए उनके कार्यक्रम स्थल तक जाना चाह रहे थे. मगर पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से कुछ किलोमीटर दूर रोक दिया और उनसे पत्रक की मांग की. जिस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
बताया जा रहा है कि स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया. बाद में काफी समझाने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना मांग पत्र जिले के अधिकारियों को सौंपा और वापस चले गए.
इस मामले को लेकर चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता आना चाह रहे थे, उस दौरान पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया और एसपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
CM योगी बोले- ‘अगर परिवार की परिभाषा को समझते अखिलेश, तो मुझ पर आक्षेप नहीं लगाते’
ADVERTISEMENT