‘धड़ाम से आवाज आई…’, ओवैसी ने बताया अपनी गाड़ी पर फायरिंग का पूरा घटनाक्रम
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ”छिजारसी टोल…
ADVERTISEMENT
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ”छिजारसी टोल…
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ”छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं.”
ADVERTISEMENT
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
इसके बाद ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ”मेरठ और किठौर में हमारी पदयात्रा थी. मेरठ में पदयात्रा हो गई. हमने मीडिया से बात की और फिर हम किठौर गए. 3:45 या 3:50 बजे तक हमने वहां पैदल दौरा किया…वहां से दिल्ली आने के लिए जब हम पिलखुवा के पास टोल गेट पर पहुंचे, तब हमारे साथ चार गाड़ियां थीं… बड़ी धड़ाम से आवाज आई. हमने कहा कि क्या हुआ? तभी दूसरी आवाज आई. जो गाड़ी चला रहे थे उन्होंने कहा कि हमला हो रहा है… मेरे ख्याल से 3 से 4 राउंड की फायरिंग हुई.”
इस बीच न्यूज एजेंसी ANI ने यूपी पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया है, ”असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों (एक गिरफ्तार, दूसरा हिरासत में लिया गया) से पूछताछ जारी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओवैसी के ‘हिंदू विरोधी बयानों’ से आहत होने पर यह कदम उठाया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इससे पहले हापुड़ पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ”थाना पिलखुवा (हापुड़) क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी जी का काफिला गुजर रहा था, जिस पर 2 व्यक्तियों ने फायरिंग की है.”
वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस मामले पर कहा, ”बहुत शीघ्र ही हम इस केस का पर्दाफाश करेंगे कि अटैक का क्या कारण था.”
घटना के बाद ओवैसी ने कहा, ”मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि वो इस गोलीबारी की घटना की स्वतंत्र जांच का आदेश दे. स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है. मैं इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा.”
ADVERTISEMENT
इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, ”लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर गोली चलने की खबर बेहद दुखद एवं निंदनीय है. घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई हो.”
वहीं, आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा है, ”जिस प्रदेश में सीएम मंच से खुलेआम धमकी देकर भीड़ को उकसा रहे हों. वहां उनके अंध भक्तों से इससे ज्यादा और क्या उम्मीद की जा सकती है? AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जी पर हमला शासन-प्रशासन की लचर व्यवस्था की पोल खोलता है. हमारी संवेदनाएं ओवैसी जी के साथ हैं.”
UP चुनाव: ओवैसी ने किया नए गठबंधन का ऐलान, बोले- सरकार बनने पर 3 डिप्टी सीएम होंगे
ADVERTISEMENT