Mukhtar Ansari and Afzal Ansari : खतरे में पड़ सकती है मुख्तार के सांसद भाई अफजाल की सांसदी?
Mukhtar Ansari and Afzal Ansari : खतरे में पड़ सकती है मुख्तार के सांसद भाई अफजाल की सांसदी?
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari and Afzal Ansari : खतरे में पड़ सकती है मुख्तार के सांसद भाई अफजाल की सांसदी?
यूपी में एक तरफ अतीक अहमद और उसके करीबी.. और दूसरी तरफ माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबी पुलिस की रडार पर हैं.. इसी कड़ी में गाजीपुर से बीएसपी सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है.. और अब सवाल उनकी संसद की सदस्यता पर खड़ा हो गया है.. दरअसल.. गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में शनिवार को अफजाल अंसारी और उनके भाई मुख्तार अंसारी के खिलाफ कृष्णानन्द राय हत्याकांड को लेकर गैंगेस्टर मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में 15 अप्रैल को फैसले की तारीख तय की है.. साल 005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उनके भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.. और इस मामले में अब 15 तारीख को कोर्ट फैसला सुनाएगा.. एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव से यूपी तक ने खास बातचीत की.. और पूरे केस को समझा.. उन्होंने बताया कि गैंगेस्टर मामले में अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है… ऐसे में चर्चाएं ये कि अगर कोर्ट अफजाल अंसारी को 10 साल की सजा सुनाता है.. तो उनकी संसद की सदस्यता रद्द हो जाएगी.. एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव से हमने पूरे मामले को समझा.
ADVERTISEMENT
The Allahabad high court has rejected a petition filed by MP Afzal Ansari challenging the August 4, 2022, order by which the additional sessions judge at Ghazipur district court had rejected his discharge application in a case under Gangsters Act lodged at police station Mohammadabad, Ghazipur district. In the same petition, Afzal had also sought quashing of the September 23, 2022, order by the ASJ by which charges were framed against him in this case
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT