Brijbhushan Sharan Singh : पश्चिमी यूपी में बृजभूषण का जबरदस्त जलवा, युवाओं में क्रेज!
Brijbhushan Sharan Singh : पश्चिमी यूपी में बृजभूषण का जबरदस्त जलवा, युवाओं में क्रेज!
ADVERTISEMENT
Brijbhushan Sharan Singh : महाराणा प्रताप की जयंती पर मुजफ्फरनगर के खतौली में शोभा यात्रा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई. लेकिन इस शोभा यात्रा में जो सबसे दिलचस्प चीज दिखी वो ये कि युवाओं के हाथों में महाराणा प्रताप के साथ भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तस्वीरें भी थीं. युवाओं के बीच बृजभूषण सिंह का क्रेज देखते ही बन रहा था. बुल्डोजर पर बैठे क्षत्रिय समाज के युवाओं के हाथों में भी बृजभूषण की फोटो थी जिससे यह बात साफ हो रही थी कि जिस तरह धरने को जातीय रंग देने की बात सामने आ रही थी और खाप पंचायतें धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में जहां उतर आई है तो वहीं अब उसी तरह बृजभूषण को भी क्षत्रिय समाज का पूरा सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है।