सांसद-विधायक के सामने DM के पैर पर गिरा था ये बेबस पिता, थाना अध्यक्ष पर उठाए गंभीर सवाल
Viral : सांसद-विधायक के सामने डीएम के पैर पर गिरा था ये बेबस पिता,थाना अध्यक्ष पर उठाए गंभीर सवाल..
ADVERTISEMENT
सुन रहे हैं.. एक पिता की पीड़ा, कितनी बेबसी, लाचारी चेहरे पर दिख रही है. इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस का रवैया ठीक नहीं है. लाख कोशिशों के बावजूद मुख्यमंत्री से लेकर तंत्र में बैठे सभी लोगों के दावों के बावजूद रिजल्ट जीरो है. बलिया के रेवती की पुलिस सुनने को तैयार नहीं और हैरानी तब और बढ़ जाती है, जब स्थानीय सांसद और किसानों के नेता वीरेंद्र सिंह मस्त योगी सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक दयाशंकर सिंह के सामने ये पिता जिलाधिकारी के पैर पकड़कर विनती करता है. वह कहता है कि साहब न्याय दिला दो, लेकिन साहब के पास समय नहीं था और सांसद-विधायक अपने में मस्त थे. अब आइए जानते हैं पूरा मामला क्या था.