Azam Khan News: आज़म खान की बहू क्या संभालेंगी सियासत?
घर के तीनों प्रमुख सदस्या यानी आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और पत्नी तंजीम फातिमा जेल में हैं और सवाल है कि बहू सिदरा अदीब चुनाव लड़ेंगी.
ADVERTISEMENT
घर के तीनों प्रमुख सदस्या यानी आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और पत्नी तंजीम फातिमा जेल में हैं और सवाल है कि बहू सिदरा अदीब चुनाव लड़ेंगी.
ADVERTISEMENT
Azam Khan News: आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और पत्नी तंजीम फातिमा को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. मामला बेटे अब्दुल्ला आज़म के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का है. ना सिर्फ 7 साल की सजा मिली है, बल्कि अब आज़म खान चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. वैसे इससे पहले छजलैट के मामले में आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म की सदस्यता जा चुकी है. ऐसे में जब अब लोकसभा चुनाव सर पर हैं, तब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आखिर रामपुर से आज़म खान के स्थान पर कौन लड़ेगा. इस चर्चा में एक बार नाम सामने आ रहा है आज़म खान की बहू सिदरा अदीब का. दरअसल, 2023 विधानसभा से कुछ समय पहले आज़म परिवार के लिए ऐसी ही स्थिति थी. घर के तीनों प्रमुख सदस्या यानी आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और पत्नी तंजीम फातिमा जेल में थे और सवाल था कि बहू सिदरा अदीब चुनाव लड़ेंगी. तब सिदरा ने राजनीतिक मैदान में उतरने की बात कर रहीं थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT