Atiq advocate: अतीक अहमद के वकील के चेहरे पर क्यों दिखा खौफ़?
अतीक के काफिले के साथ साथ दिखे अतीक के वकील. यूपी तक की टीम जब अतीक अहमद की गाड़ी के पीछे चल रही थी
ADVERTISEMENT
Atiq advocate: अतीक के काफिले के साथ साथ दिखे अतीक के वकील. यूपी तक की टीम जब अतीक अहमद की गाड़ी के पीछे चल रही थी तो उस दौरान एक गाड़ी और लगातार पुलिस के काफिले के पीछे चल रही थी. वहीं जब इन लोगों से हमने बात की तो उन्होंने खुद को अतीक का वकील बताया. वकील विजय मिश्रा ने कहा कि अतीक के मामले में अब वे हाईकोर्ट में इस मामले की अपील करेंगे. वकील ने कहा कि वह अतीक की सुरक्षा की दृष्टि से उनके पीछे चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि अतीक को सीबीआई कोर्ट में पेशी कैमरे के जरिए कराई जाएगी.