Atiq advocate: अतीक अहमद के वकील के चेहरे पर क्यों दिखा खौफ़?

यूपी तक

अतीक के काफिले के साथ साथ दिखे अतीक के वकील. यूपी तक की टीम जब अतीक अहमद की गाड़ी के पीछे चल रही थी

ADVERTISEMENT

अतीक के काफिले के साथ साथ दिखे अतीक के वकील. यूपी तक की टीम जब अतीक अहमद की गाड़ी के पीछे चल रही थी

social share
google news

Atiq advocate: अतीक के काफिले के साथ साथ दिखे अतीक के वकील. यूपी तक की टीम जब अतीक अहमद की गाड़ी के पीछे चल रही थी तो उस दौरान एक गाड़ी और लगातार पुलिस के काफिले के पीछे चल रही थी. वहीं जब इन लोगों से हमने बात की तो उन्होंने खुद को अतीक का वकील बताया. वकील विजय मिश्रा ने कहा कि अतीक के मामले में अब वे हाईकोर्ट में इस मामले की अपील करेंगे. वकील ने कहा कि वह अतीक की सुरक्षा की दृष्टि से उनके पीछे चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि अतीक को सीबीआई कोर्ट में पेशी कैमरे के जरिए कराई जाएगी.

अतीक अहमद के वकील संग हुई इस बातचीत को खबर की शुरुआत में दी गई वीडियो रिपोर्ट में विस्तार से देखा जा सकता है.

Advocate Vijay Mishra said that in Atiq’s case, he will now appeal the matter in the High Court…

    follow whatsapp