लेटेस्ट न्यूज़

Akhilesh Yadav on Mayawati: तो क्या हो जाएगा मायावती-अखिलेश का गठबंधन,अखिलेश ने कही ये बड़ी बात!

यूपी तक

Akhilesh Yadav on Mayawati:तो क्या हो जाएगा मायावती-अखिलेश का गठबंधन,अखिलेश ने कही ये बड़ी बात!

ADVERTISEMENT

social share
google news

पटना की बड़ी बैठक से लौटे अखिलेश यादव एकदम फायर मोड में नजर आ रहे हैं..अखिलेश का दावा है कि जो गठबंधन का ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा है..वो बीजेपी को शर्मनाक हार से लाल कर देगी..ऐसे में सवाल बड़ा था कि आखिर गठबंधन का ये ब्लू प्रिंट कैसा है..कौन-कौन है इसमें. क्या पटना के साथी ही या और भी कोई दल, जिसमें सबसे पहले नाम आया मायावती का, तो अखिलेश यादव ने उनके गठबंधन में मायावती के शामिल होने को लेकर कह दी बड़ी बात.

अखिलेश ने क्या कहा वो हम आपको जरूर बताएंगे..लेकिन पहले अखिलेश यादव का ये दावा भी सुन लीजिए,.जिसमें अखिलेश कहते हैं कि गठबंधन में अब सिर्फ दल ही नहीं दिल भी मिलेंगे..तो अखिलेश यादव का दावा है कि पटना में महज दलों का जुटान नहीं हुआ..बल्कि दिलों का मिलान भी हुआ..ऐसे में अखिलेश यादव से मायावती को लेकर भी सवाल पूछा गया कि क्या उनके गठबंधन में बसपा का भी मिलन होगा..क्या अखिलेश और मायावती के दल और दिल मिलेंगे तो सुनिए उनका ये जवाब. 

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

    follow whatsapp