Akhilesh Yadav on Congress : अखिलेश ने तो कांग्रेस से अलग होने को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

नेवाड़ी पहुंचे अखिलेश यादव ने न सिर्फ बीजेपी पर हमला बोला बल्कि कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बात कह दी..उनका कहना था कि कांग्रेस ने अच्छा किया जो पहले ही हमसे दूरी बना ली

social share
google news

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच में पिछले कुछ दिनों से क्या चल रहा है ये किसी से छिपा नहीं है..इंडिया एलाइंस बनने के बाद तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बातें शुरू हुईं वहीं से बात बिगड़नी शुरू हो गई..लगातार दोनों ही पार्टियों के बीच सियासी हमले शुरू हो गए..अखिलेश ने तो यहां तक कह दिया कि अगर पता होता कि राज्यों में गठबंधन नहीं है तो वो मीटिंग में ही नहीं जाते..अखिलेश का गुस्सा जायज भी था..अब गठबंधन को लेकर जोर-शोर से अखिलेश जब बयान दे रहे थे तो सीटों की भी उम्मीद बनती थी लेकिन कांग्रेस ने अखिलेश को मध्य प्रदेश में एक भी सीट देना ज़रूरी नहीं समझा..

पहले अखिलेश की पार्टी के नेता ही भड़क रहे थे लेकिन अब अखिलेश यादव भी खुले मंच से हर जगह कांग्रेस पर खुलकर हमला बोल रहे हैं..इसी बीच नेवाड़ी पहुंचे अखिलेश यादव ने न सिर्फ बीजेपी पर हमला बोला बल्कि कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बात कह दी..उनका कहना था कि कांग्रेस ने अच्छा किया जो पहले ही हमसे दूरी बना ली..

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Earlier, only the leaders of Akhilesh’s party were getting angry but now Akhilesh Yadav is also openly attacking Congress everywhere from the open platform. Meanwhile, Akhilesh Yadav, who reached Newari, not only attacked BJP but also said big things about Congress. Yes…he said that Congress did good by keeping distance from us in advance..

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT